STORYMIRROR

Devkaran Gandas

Others

3  

Devkaran Gandas

Others

पीत बसंत

पीत बसंत

1 min
182

पीत है धरती , पीत है अम्बर 

पीत प्रेम बह रहा वसुधा पर ।


आज पीत रंग की चुनर ओढ़कर 

फसलें लहलहा रही वसुधा पर ।


पीत है प्यारा ऋतु बसंत को

प्रीत रंग बना पीत वसुधा पर ।


है पीत वस्त्र में सजी सरस्वती

वंदन कर अरविन्द वसुधा पर ।


प्रीत का माह और पीत का रंग

मीत को रंग दे पीत वसुधा पर ।


Rate this content
Log in