पहली सुबह
पहली सुबह
1 min
272
कितना प्यारा है यह नजारा....
ओस की बूंदों पे...
सूरज की पहली किरण ने डाला है डेरा...
चिड़ियों की मधुर गान से झूम उठा है धरती सारा...
फूल भी अपने खुशबु से कण कण महका रही है...
देख कर इस प्यारी सुबह को...
मन में एक उमंग भर आई है ......
टूट गया था जो कल जो सपना....
उसे फिर से पूरे करने की हौसला भर आया है
