फिर भी मैं पराई हूँ
फिर भी मैं पराई हूँ
1 min
132
फिर भी मैं पराई हूँ
जाने क्यों लगता
मन में लगता
बाबुल तो करते
मेरी जिद्दी फरमाइशें पूरी
सात फेरों का संकल्प
खींच लाता
पिया के घर
मांगती हूँ
हिचकिचाहट सी लगती
दहेज के लोभी धर
की फरमाइशें पूरी करती
लाचार सी हो गई हूँ
अपनत्व नहीं मिला
उनकी बेटियों की
फरमाइशें
हो जाती पूरी
क्योंकि
फिर भी मैं
पराई हूँ
लगता है मन में
जाने क्यों
