STORYMIRROR

Aarti Ayachit

Others

3  

Aarti Ayachit

Others

"पहचान दिलाई हिंदी ने"

"पहचान दिलाई हिंदी ने"

1 min
242


जिंदगी में गहराते पलों में अपने भी बेगाने हुए

हिंदी भाषा के जुनून से फिर मैदान में खड़े हुए


शिक्षा से नौकरी तक सखी बनी हिंदी भाषा

पूरी हो रही लेखन की अधुरी रही अभिलाषा


कुछ ने हमें याद किया तो कुछ ने हमें भुला दिया

स्टोरीमिरर हिंदी मंच पर हिंदी सखी ने नवीन सखियों संग जोड़ दिया


रंग-बिरंगी साहित्यिक दुनिया ने आत्मविश्वास का कराया एहसास

मेरा इंद्रधनुषी सतरंगी रंगों से सजा लेखन इस मंच से ही हुआ खास


नोटिंग-ड्राफ्टिंग से लेखन के सफर तक साथ निभाया हिंदी ने

रंगमंचों की सखियों संग दिलों को जोड़ती पहचान दिलाई हिंदी ने।



Rate this content
Log in