पापा की परी
पापा की परी
1 min
152
ठंड एक मौसम है ठंड के आते ही लोग
स्वेटर, शाल, रजाई, कंबल, आदि
जैसे गरम कपड़ों में दुबक जाते हैं,
जैसे ठंड मानो ठंड नहीं एक
आक्रमणकारी हो सर्दी का तो
मौसम यही हैं ठंड का जोर से
आना और पापा की परियों से कुछ
काम का कहना मानो
जैसे उस पर अत्याचार किया जा रहा हो
ठंड आती और जाती है गर्म ऊनी
वस्त्र दिलाती है पहनाती हैं जिसे पहन
के पापा की परियाँ देखो कैसे इठलाती हैं।
