STORYMIRROR

Krishna Khatri

Others

3  

Krishna Khatri

Others

पांचवीं पास !

पांचवीं पास !

2 mins
215


मैंने जो ठान लिया

वो कर लिया, 

था बड़ा ही मुश्किल

नहीं था मगर नामुमकिन

मां ,,,,,,,

हर पल तू सामने रहती

गूंजते रहते कानों में 

तेरे ही शब्द -

"जिन्दगी में कभी पीछे न हटना" !

उन्हीं शब्दों ने 

बांधे रखा मुझको, 

तेरी अनपढ़ बेटी 

बन गई लेक्चरर !

तब तू बड़े गर्व से कहती

"मेरी बेटी तो पढ़ाती है काॅलेज में" 

लोग बड़े अचंभे से पूछते

पांचवीं पास ?

काॅलेज में ,,,,, कैसे ? 

वो ऐसे कि पूरा किया उसने 

संकल्प अपना

मेरी पांचवीं पास बेटी 

पढ़-लिखकर बन गई डाॅक्टर

सिर ऊंचा कर दिया मेरा !

          



Rate this content
Log in