ओ मेरे शिव!!
ओ मेरे शिव!!
1 min
434
ओ मेरे शिव !!
तेरी महिमा अपार !!
तेरे दर्शन के लिए,
संसार लाचार,
तुझे मिलने के लिए,
कर दूं, भवसागर पार !!
तांडव देख तेरा,
आंनद आए,
पूरी दुनिया,
नाचे गाए !!
भवसागर से,
पीछा छुड़ा लूं,
गंगा में,
डुबकी लगा लूं !!
रूप तेरा,
कितना सुंदर,
मौह लिया,
सारा मंज़र !!
श्रावण का आया,
तेरा त्योहार,
लाजवाब है,
इसकी बहार !!
ओ मेरे शिव !!
तेरी महिमा अपार !!
ओम् नमः शिवाय
सभी को श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं
