न्यू सिटी प्राइड स्कूल
न्यू सिटी प्राइड स्कूल
1 min
374
जल्दी आकर नाम लिखाओ,
पहले हँस कर जरा दिखाओ।
बच्चे जाते रोना भूल,
यह है हँसने का स्कूल!
पहले सीखो खिल-खिल खिलना,
बढ़कर गले सभी के मिलना।
सारे यहीं खिलेंगे फूल,
यह है हँसने का स्कूल!
झगड़ा झंझट और उदासी,
इनको तो हम देंगे फाँसी।
हँसी खुशी से झूलम झूल,
यह है हँसने का स्कूल!
टीचर करते पलपल गाइड
ये हैं अपना स्कूल न्यू सिटी प्राइड
सारे टैलेंट निखर कर आते
जो पहले से थे हाइड
ये हैं अपना स्कूल न्यू सिटी प्राइड
पिंपरी की शान है यह
अपना जलवा भी है बरकरार
सारे स्कूल हो गये साइड
ये हैं अपना स्कूल न्यू सिटी प्राइड।
