STORYMIRROR

सामंत कुमार झा 'साहित्य'

Children Stories

4  

सामंत कुमार झा 'साहित्य'

Children Stories

नया साल

नया साल

1 min
264


बीस बीत गया इक्कीस आया,

नई-नई सी है खुशियाँ लाया।


लोग खुश हैं वे उत्सव मना रहे,

लोगों ने मिलकर धूम मचाया।


चारों और बस उत्सव का शोर,

लोग ने खूब नाचा और गाया।


यहाँ उत्सव और वहाँ उत्सव,

उत्सव में सबने रंग जमाया।


कई लोग बाहर गए, कितनों ने

पकवान बना घर पर ही खाया।


उत्सव के बहाने ही सही पर,

नए साल ने यारों को मिलाया।


बीस बीता इक्कीस शुरू हुआ,

नया साल है नया दशक आया।



Rate this content
Log in