नया साल 2021
नया साल 2021
1 min
115
नया साल आया है,
खुशियों का भंडार लाया है।
2020 चला गया,
कोरोना का साथ ले गया।
नई साल से नई शुरुआत करेंगे,
पर कोरोनावायरस से लड़ते रहेंगे।
हम सभी सावधानियां बरतेंगे,
हम कोरोना को जड़ से खत्म करेंगे।
नए साल को नया नाम देंगे,
पूरा संसार सुरक्षित रहे यही प्रार्थना करेंगे।
