STORYMIRROR

Anuj Pareek

Others

3  

Anuj Pareek

Others

नया दौर

नया दौर

1 min
381

अब सब कुछ अलग थलग

सा पड़ा है 

इधर उधर देखने की नहीं,

सोचने की जरूरत है

अब सब शायद ऐसा ही हो

और आगे भी ऐसा ही रहे

वो वक़्त गया 

ये एक नया दौर है


आँखें खुली हो ये कतई

ज़रूरी नहीं 

ज़रूरत है समझ विकसित

करने की 

मगर दुर्भाग्य देश का 

अब शायद अच्छी नस्लें

नहीं बची 


जो हैं वो व्यस्त है देश को

खोखला करने वालों के साथ

प्रचार में 

कुछ ज़िम्मेदारियों के बोझ

तले दबे हैं 

मगर कुछ ऐसे भी हैं जो

बहुत कुछ बदल सकते हैं 

पर वो मस्त है नाच देखने में

लिंग, धर्म पर दलालों, के

भाषण सुनकर तालियां

बजाने में। 


एक ऐसा भी वर्ग है जो

करता कुछ नहीं पर

अपने काम बखूबी करता है

ठेकेदारों के साथ

सेल्फी लेकर पोस्ट।


Rate this content
Log in