नव भारत का निर्माण
नव भारत का निर्माण
1 min
614
आओ नव भारत का निर्माण करें
स्वच्छ और मजबूत भारत का निर्माण करें,
हमारा भारत ऐसा होगा
इस जहाँ में सबसे सुंदर होगा।
आओ नव भारत का निर्माण करें
स्वच्छ और मजबूत भारत का निर्माण करें।
फिर से क्रांति लाएं
आग की ज्वाला नवयुवकों में जलाएं
जिससे भारत भ्र्ष्टाचार मुक्त बन जाए,
आओ भारत में कुछ ऐसा कर जाएँ
मर कर अमरों में नाम लिख जाएँ।
