STORYMIRROR

Srishti Gangwar

Others

3  

Srishti Gangwar

Others

नन्ही परी

नन्ही परी

1 min
181

घर में जब आती है तू बनकर नन्ही परी

पिता की आंखों में बस जाती है तू बनकर उजयारी

देख तुझे अकसर होती है दादियों की आंख भरी

चाहती थी वो राजकुमार ना की नन्ही परी

पर होती जाती है बेटी तो पापा की लाडली

धीरे धीरे बड़ी हुई जब तेरी हंसी की फुलझड़ी

देख तुझे मां की चिंता लगने बड़ी

पर पिता की सदैव रही तू नन्ही परी

लेकिन जब तू बड़ी हुई तुझे मिली रास्ते में प्यार की लड़ी

क्यों फंस कर रह गई तू ओ नन्ही परी

तेरे चरित्र से ही पापा की इज़्जत रही

ना कर तू उनको रुसवा बड़ा करने में तुझे मेहनत लगी बड़ी



Rate this content
Log in