STORYMIRROR

Sweta Sharma

Others

2  

Sweta Sharma

Others

निर्मल झरने

निर्मल झरने

1 min
225

दो अनंत निर्मल झरने

बहते हैं ऊंचाई से

ना रूख पता, ना मोड़ पता

बहते जाते हैं गहराई से।


मिले पथिक रास्ते में

उसे छाया संग जलपान

कराते जाते हैं

अनंत निर्मल झरने

मिलकर लहराते जाते हैं।


मधुरता का काम करके

नदियों में मिलते जाते हैं

दो अनंत निर्मल झरने

पथ पथ में मिठास भरते जाते हैं।


Rate this content
Log in