नीलाकाश
नीलाकाश
1 min
384
नील आकाश तो देखा मैने
नील अंबर देखा है
तो इतनी समुंदर दिखाता है
मन में हमारे गाँव का वो भावना उत्पन्न हुआ है
शब्दों में न बांट सकेंगे
ये ही हमारा मिट्टी है ये तो हमारा गाँव है
साल में एक बार हम जाते है और गाॅंव का सुंदरता
बच्चों को दिखाते है।
ये ही हमारा गाँव
ये नील आकाश
कितना सुंदर कितना विशाल हमारे
पूर्विकों जैसे।
