नदिया
नदिया
1 min
298
बहती नदिया बहता पानी
झरनो से खिलखिलता पानी
टेढ़ी मेढ़ी उछलती कूदती
दूर दूर तक नदिया बहती
खेत खलिहान और बाग बगीचे
सब है प्यासे इस नदिया के
कहीं छूती मस्जिद गुरुद्वार
तो कहीं घाट और कहीं मंदिर
पेट में इसके पलती मछलियाँ
सिने को चीरती है कश्तियाँ
कहीं गाँव और कहीं शहर में
झुमती बहती है मस्ती में
यह तो है जीवन की सरिता
पानी अक्सर बहता रहता...
