न मैं अमीर हूँ न ही मैं ग़रीब हूँ
न मैं अमीर हूँ न ही मैं ग़रीब हूँ
1 min
427
न मैं अमीर हूँ न ही मैं ग़रीब हूँ,
मैं एक आम इंसान हूँ,
मैं साधारण जीवन जीता हूँ,
दो वक्त की रोटी के लिए
बाहर निकलता हूँ,
न मैं अमीर हूँ न ही मैं ग़रीब हूँ,
छोटी-छोटी ख़ुशियों में
बड़ी -बड़ी ख़ुशियाँ ढूँढ लेता हूँ,
दूसरों की खुशी में अपनी ख़ुशियाँ
ढूँढ लेता हूँ,
इसलिए मैं लिखने का शौक
रखता हूँ।