मुरली वाले 🌹
मुरली वाले 🌹
1 min
102
मुरली वाले तन सुना
तेरे दर्शन को आये हैं हो
हम ढूंढें तुमकहाँ
राम भी आये लक्ष्मण भी आये
संग मे सीता मैया
हरी दर्शन दिखा दो
बैठे हैं वो धनुष वाले मुरली.....
शंकर भी आये नंन्दी को लाये
संग मे गौरा माई
हरी दर्शन दिखा दो
बैठे हैं वो डमरू वाले मुरली....
विष्णु भी आये नारद भी आये
संग मे लक्ष्मी मैया
हरी दर्शन दिखा दो
बैठे हैं वो पालन हारी मुरली.....
