मुबारक हो आज का दिन
मुबारक हो आज का दिन
1 min
289
हो हर दिन इस रिश्ते में झगड़ा पर कड़वा कभी ना आये
हो दोनों की हर मुराद पूरी जीवन में खुशियों की सौगात आये
तेरे मेरे शब्द कभी ना हो हम शब्द इस प्यारे से रिश्ते की डोर हो
हर दिन बात भले ना हो पर दोनों के दिल में इक दूजे की
थोड़ी सी फिक्र हर दिन हो
हर चीज की अहमियत रखो जिंदगी में
पर इस रिश्ते की अहमियत सबसे ऊपर हो
दिल से दुआ है आज वाली तारीख अब आगे जीवन में ऐसे आये
तुम दोनों काटो केक और हम तालियां बजाये
