हैप्पी बर्थ डे मेेरी बहना
हैप्पी बर्थ डे मेेरी बहना
1 min
285
कभी प्यार जताती कभी गलती पर
मेेेेरी भड़क जाती
अपना पूरा दिन मेरी फिक्र में गुुुुजार देती थी
कभी मेरी बातों पर मासूम बच्चे के जैसे
खिलखिला कर हंसती
तो कभी बस दिल से मुुस्कुराती
कभी मेरे चिढ़ाने पर चिढ़ जाती थी
तो कभी मुझे ही चिढ़ाने लगती थी
कभी मजाक में मैं उस से कर देेेती
थी जो दूर होने की बात तो वो
पगली आंखों में आंसू भर लाती थी
आज वो पगला बहना मुझे रोता छोड़
मुझ से बहुत दूर चली गई
कितनी भी दूर चली जाओ आप
सोना के दिल में हमेशा सादगी रहेगी
और सादगी के दिल में हमेशा सोना रहेगी!
