STORYMIRROR

Thakur Sakshi Raghav

Others

3  

Thakur Sakshi Raghav

Others

हैप्पी बर्थ डे मेेरी बहना

हैप्पी बर्थ डे मेेरी बहना

1 min
285

कभी प्यार जताती कभी गलती पर

मेेेेरी भड़क जाती

अपना पूरा दिन मेरी फिक्र में गुुुुजार देती थी

कभी मेरी बातों पर मासूम बच्चे के जैसे

खिलखिला कर हंसती

तो कभी बस दिल से मुुस्कुराती

कभी मेरे चिढ़ाने पर चिढ़ जाती थी

तो कभी मुझे ही चिढ़ाने लगती थी

कभी मजाक में मैं उस से कर देेेती 

थी जो दूर होने की बात तो वो

पगली आंखों में आंसू भर लाती थी

आज वो पगला बहना मुझे रोता छोड़

मुझ से बहुत दूर चली गई

कितनी भी दूर चली जाओ आप

सोना के दिल में हमेशा सादगी रहेगी

और सादगी के दिल में हमेशा सोना रहेगी!



Rate this content
Log in