मस्तियां मनमर्जियां
मस्तियां मनमर्जियां
1 min
221
आज कुछ अतरंगी करते हैं
कुछ मस्तियां मनमर्जिया करते हैं
थोड़ा पानी को उछालते हैं
थोड़ा कीचड़ से खेलते हैं
मां से इमली टॉफी की जिद करतें हैं
चाट के ठेले पर खड़े होते हैं
बुढ़िया के बाल से मुंह को गंदा करते हैं
सब परेशानियों को भूल कर खिलखिला कर हँसते हैं
कुछ पागलपन करते हैं, किसी की चोटी खींच भागते हैं
आज थोड़ा बचपना करते हैं, कुछ शरारतें करते हैं
आज कुछ अलग करतें हैं थोड़ा बचपन को याद करते हैं।
