STORYMIRROR

saabi .

Children Stories Drama Children

4  

saabi .

Children Stories Drama Children

मस्तियां मनमर्जियां

मस्तियां मनमर्जियां

1 min
221

आज कुछ अतरंगी करते हैं

कुछ मस्तियां मनमर्जिया करते हैं

थोड़ा पानी को उछालते हैं

थोड़ा कीचड़ से खेलते हैं


मां से इमली टॉफी की जिद करतें हैं

चाट के ठेले पर खड़े होते हैं

बुढ़िया के बाल से मुंह को गंदा करते हैं

सब परेशानियों को भूल कर खिलखिला कर हँसते हैं


कुछ पागलपन करते हैं, किसी की चोटी खींच भागते हैं 

आज थोड़ा बचपना करते हैं, कुछ शरारतें करते हैं

आज कुछ अलग करतें हैं थोड़ा बचपन को याद करते हैं।


Rate this content
Log in