मोमबत्ती
मोमबत्ती
1 min
41.5K
अँधेरा हुआ
तो आई मोमबत्ती की याद
माचिस ढूँढ़ी
और जला दी मोमबत्ती
मुर्दा मोमबत्ती में
अचानक प्राण आये
जगमगाने लगी
गोया खिलखिलाई वो
उसकी बत्ती से उठती पीली लौ में
दिखी एक सूरज की मुस्कान
अपने आग के वर्तुल से
नन्हीं किरणों को छिटकाती
मोमिया अँधेरे के अन्तहीन पहाड़ को
बूँद-बूँद पिघलाने का
जो कर रही थी शंखनाद
बाहर से
कौन जाने
भीतर तक!
