STORYMIRROR

Pawanesh Thakurathi

Others

2  

Pawanesh Thakurathi

Others

मोदीजी का सीना: 56 से हुआ 72

मोदीजी का सीना: 56 से हुआ 72

1 min
165


मोदी जी ने जब से हटाई

धारा तीन सौ सत्तर

छप्पन से उनका सीना

बढ़कर हुआ बहत्तर।


मोदी जी तुम बड़े

कमाल के हो नेताजी

पानी भरते हैं तुम्हारे

सामने अभिनेता जी,

भ्रष्टाचार के सिर पर तुमने

बेईमानी के घर पर तुमने

नोटबंदी बम फोड़ा

फिर मारा जीएसटी पत्थर,

छप्पन से उनका सीना

बढ़कर हुआ बहत्तर।


आपके सी ए ए ने मचाई

विरोधियों में खलबली

आपके आगे किसी की

थोड़ी सी भी नहीं चली,

अनीतियों के मुंह पर तुमने

कुरूतियों के रूह पर तुमने

नीतियों को रंग दिया

रंग दिया रीतियों का कलर,

छप्पन से उनका सीना

बढ़कर हुआ बहत्तर।


भारत के गौरवशाली

भविष्य के निर्माता तुम,

भारतीय सभ्यता के

श्रेष्ठतम उद्गाता तुम,

हिंदी के हो तुम पुजारी

तुमसे सारी दुनिया हारी

राजनीति के बड़े धुरंधर,

फूंका राष्ट्रवाद का मंतर

छप्पन से उनका सीना

बढ़कर हुआ बहत्तर।।



Rate this content
Log in