STORYMIRROR

“मन का विश्वास नहीं जाता”

“मन का विश्वास नहीं जाता”

2 mins
28K


तू चली गई  है दूर मगर तेरा एहसास नहीं जाता 
तू लौट के आऐगी मिलने मन का विश्वास नहीं जाता
गुज़रा हर पल जो साथ तेरे
जीवन की अमिट कहानी है
मैं तेरा हूँ तू मेरी है
बाक़ी सब तो बेमानी है
बस एक यही एहसास तेरा 
साँसों के साथ धड़कता है
तेरे होने से मैं ज़िंदा हूँ
तेरे होने से ये कहानी है
प्यासे को जाना पड़ता है
दरिया तो पास नहीं जाता
तू लौट के आऐगी मिलने
मन का विश्वास नहीं जाता

तेरे साथ वो बागों में जाना
पेड़ों के पीछे बतियाना
तेरी जुल्फ़ों के साये में
मेरा भूल के सब कुछ खो जाना
माना ये बात पुरानी है 
और आगे नया ज़माना है
कुछ कहते हैं मैं पागल हूँ
कुछ कहते हैं हूँ दीवाना
राधा रूठे चाहे जितना
कान्हा का रास नहीं जाता
तू लौट के आऐगी मिलने
मन का विश्वास नहीं जाता

आँखों का पानी ठहर गया
सिसकियाँ अभी तक आती हैं
तुम याद मुझे करती होगी 
हिचकियाँ अभी तक आती हैं
मुरझाये फूलों पर तितली
क्या कभी बैठती देखा है
मैं अभी नहीं मुरझाया हूँ
तितलियाँ अभी तक आती हैं

तुम श्वास श्वास में बसी हुईं
मेरी धड़कन तुम पर निर्भर है
गर मेरी जान बचानी हैं 
तो ये ही अंतिम अवसर है
तुम जिस क्षण याद नहीं आतीं 
मुझको तो श्वास नहीं आता
तू लौट के आऐगी मिलने 
मन का विश्वास नहीं जाता

 


Rate this content
Log in