महिला दिवस
महिला दिवस
1 min
335
अपने कर्तव्य संग भरती उड़ान
ना कोई शिकायत या थकान
हर युग में देती अग्निपरीक्षा
फिर भी होती जीवन का आधार!
जिम्मेदारी संग भर रही उड़ान
छू लेने दो उसे भी आसमान,
नहीं कहती हाथ पकड़ो मेरा
अकेली विजय का करती आगाज!
जगत जननी, सर्व विजेता
नारी अद्भुत गौरवशाली है
प्रेरणा हर क्षेत्र की
महिमा उसकी निराली है!
शक्ति की मिसाल है
कदमों में उसके जन्नत है
कभी मां कभी बेटी कभी अर्धांगिनी है
है नारी तेरी महिमा निराली है !
