STORYMIRROR

मेरी सांसों में तेरी साँस घुल

मेरी सांसों में तेरी साँस घुल

1 min
713


लम्हे सदियों में पलट गए तुम्हारी आहट पाकर

कहीं तुम वो ही तो नहीं

तुम्हारे गर्म उच्छवास ने

जब कदम रखा मेरी हिमकंदरा सी सांसों की गाह में..!


तब्दील हुआ एक खयाल उस सदियों में

कुछ काल पहले जहाँ कभी एक जोगी

मेरे मोह में तपस्वी सा इश्क के यज्ञ की धूनी जमाए बैठा था..!


चुम्बन की आहूतियों से मेरी सांसों में एक लोबानी धुआँ भरता था,

मेरी रूह महकती बहकती पीछा करती है

आज भी उस धुएँ को भरने अपनी सांसों में..!


सुनो ओ मायावी जोगी

मेरी हिमकंदराओं को छलका दो

तप्त ज्वालामुखी से,

आगे और सदियाँ जीनी है मुझे उस धुएँ को ढूँढते..!


तुम्हें पाना नहीं, इस सफ़र में ही रहने दो

इस धुएँ को नासिका में भर लूँ तो साँसें चले॥


Rate this content
Log in