STORYMIRROR

Ervivek kumar Maurya

Children Stories

3  

Ervivek kumar Maurya

Children Stories

मेरी प्यारी प्यारी माँ

मेरी प्यारी प्यारी माँ

1 min
12K

भोली-भाली मेरी प्यारी-प्यारी माँ है

सीधी-सादी मेरी प्यारी-प्यारी माँ है

भोली-भाली..................

तूने ही मुझको दिया

इस नवयुग का नवजीवन

तेरे ही साँसों से जुडी

है मेरे दिल की धड़कन

मुझको पाला, मुझको सँवारा

मुझको जीवन का पाठ पढ़ाया

सारे जग में न्यारी-न्यारी मेरी प्यारी-प्यारी माँ है

भोली-भाली................

आधी सोती थी,आधी जगती थी

भरी दुपहरी में काम कर न थकती थी

मैं सोता था खूब मजे से

पर वो गीले में सो जाती थी

भूख से जब मैं बिलख उठता था

मुझको खाना वो खिलाती थी

मैं भूखा न रह जाऊँ कहीं

वो बिन खाये ही सो जाती थी

ऐसा देखा माँ का समर्पण

उसको करता हूँ मैं तो नमन

खट्टी-मीठी चटनी जैसी मेरी प्यारी प्यारी माँ है

भोली-भाली...................

बीबी है,बेटी है

बहन है,वो पड़ोसन भी है

इन सबमें दिखलाई है पड़ता

माँ के ममता का प्यार

थोड़ी-थोड़ी सब में है मेरी प्यारी प्यारी माँ है

भोली-भाली...................

जग में सबसे खूबसूरत है

माँ तो ममता की मूरत है

माँ है दुर्गा,ये है काली

यही लक्ष्मी बाई की सूरत है

संहार,क्षमा,शालीनता की ये तो मूरत है

जग-जननी,पालन करनी ऐसी प्यारी प्यारी माँ है

भोली-भाली मेरी प्यारी प्यारी माँ है।



Rate this content
Log in