मेरी गुड़िया
मेरी गुड़िया
1 min
597
मेरी गुुड़िया, मेरी गुुड़िया।
हँँसी खुुशी की है ये पुड़िया।।
मैैं इसको कपड़े पहनाती।
इसको अपने साथ सुलाती।।
ये है मेरी सखी सहेली।
नहींं छोड़ती मुझे अकेली।।
ना ये ज्यादा बात बनाए।
मेेेेरी बात सुुुनती जाये।।
गाना इसको रोज सुनाती।
लेकिन खाना ये नहींं खाती।।
