STORYMIRROR

Lakshman Jha

Others

1  

Lakshman Jha

Others

मेरी दोस्ती मेरा मोबाइल

मेरी दोस्ती मेरा मोबाइल

1 min
192


लैंडलाइन में आपके लोकेशन 

जान जाते थे 

मोबाइल हमें झूठ बोलना

सीखा दिया 

हमारी बातों से ऊबकर 

कहते हैं 

'आवाज़ नहीं आती है नेटवर्क

ही चला गया" 


हमें बीती हुई बातों से क्या लेना 

बेवजह मोबाइल में इतिहास 

बताये जाते हैं

दोस्ती पुरानी हो गयी 

पर दो क्षण बातें मोबाइल में

गवारा ही नहीं 

फ़ोन तो हमारे पास भी है 

लगता है उन्हें फुर्सत ही नहीं !! 



Rate this content
Log in