मेरी दोस्ती मेरा मोबाइल
मेरी दोस्ती मेरा मोबाइल

1 min

192
लैंडलाइन में आपके लोकेशन
जान जाते थे
मोबाइल हमें झूठ बोलना
सीखा दिया
हमारी बातों से ऊबकर
कहते हैं
'आवाज़ नहीं आती है नेटवर्क
ही चला गया"
हमें बीती हुई बातों से क्या लेना
बेवजह मोबाइल में इतिहास
बताये जाते हैं
दोस्ती पुरानी हो गयी
पर दो क्षण बातें मोबाइल में
गवारा ही नहीं
फ़ोन तो हमारे पास भी है
लगता है उन्हें फुर्सत ही नहीं !!