STORYMIRROR

BANDITA Talukdar

Others

3  

BANDITA Talukdar

Others

मेरी बोली

मेरी बोली

1 min
352

इस बार की मेरी जन्मदिन

बहत खास रही

दो प्राप्ति ने मन को

भर ही डाली।


एक मेरी पिता,

दूसरी उनकी उपहार बोरी

वो जानते है बेबसी मेरी

पर कुछ बताती नहीं !


मेरी मन की सागर की गहराई को

नापते है आसानी है वही

पर वो कुछ बोलती नहीं !


मेरी भावनाओं की तरंग में

एक नौका बन के वह आयी

गोरी कागज पर भाबनाओ

की रंग बिखर ने की

सौगात है लायी।


जिसे कहते हैं लोग क़लम

मेरी तो अब वो जुबाँ की

बोली बन गयी !


Rate this content
Log in