मेरे प्यारे गणपति बप्पा
मेरे प्यारे गणपति बप्पा
1 min
212
हर साल वोह धूम धाम से आते हैं
जाते वक़्त सबको रुलाते हैं
विघ्नहर्ता बन दुःख वोह हैं हरते
बिगड़े काम वोह मनाते हैं
बुद्धि के हैं देवता
वोह हैं मेरे प्यारे बप्पा
मूषक जिनकी सवारी है
महादेव गौरी के जो हैं लाडले
मोदक लड्डू जिनको हैं भाते
रिद्धि सिद्धि के हैं दाता
चुटकी मे सबके दुःख को हैं हरते
वोह मेरे प्यारे गणपति बप्पा।
