मेरे प्यारे गणपति बाप्पा
मेरे प्यारे गणपति बाप्पा




मेरे प्यारे गणपति बाप्पा
जिसकी मुसक सवारी है
जो आते हर साल है
लेके खुशिया की बौछार
हर लेते विघ्न सारे
बुद्धि के है दाता
मेरे प्यारे गणपति बप्पा
रिद्धि-सिद्धि के दाता है
देवो के देव महादेव के दुलारे है
पार्वती माँ के राजकुमार
हर लेते सबका दुःख है
वोह है प्यारे गणपति बप्पा
विष्णु जिनके मामा है
जिसके दर्शन से होती है कामना पूर्ति
जो प्रथम पूज्य है
वो है हमारे प्यारे गणपति बप्पा