मेरे प्यारे गणपति बाप्पा
मेरे प्यारे गणपति बाप्पा

1 min

308
मेरे प्यारे गणपति बाप्पा
जिसकी मुसक सवारी है
जो आते हर साल है
लेके खुशिया की बौछार
हर लेते विघ्न सारे
बुद्धि के है दाता
मेरे प्यारे गणपति बप्पा
रिद्धि-सिद्धि के दाता है
देवो के देव महादेव के दुलारे है
पार्वती माँ के राजकुमार
हर लेते सबका दुःख है
वोह है प्यारे गणपति बप्पा
विष्णु जिनके मामा है
जिसके दर्शन से होती है कामना पूर्ति
जो प्रथम पूज्य है
वो है हमारे प्यारे गणपति बप्पा