मेरा
मेरा
1 min
202
दुनिया में जो है आज चर्चा मेरा।
कोई बताये मेरे बाद क्या है मेरा ?
हरा भरा है चारों तरफ मगर।
कोई बताये मेरे साथ क्या है मेरा?
तू ही नहीं, जमाना साथ है।
कोई बताये मेरे नाथ क्या है मेरा ?
घटती उम्र के साथ जी रहा हूँ।
कोई बताये मेरे पास क्या है मेरा ?
चलने का ही वक्त आ गया।
अब क्या काम आएगा तजुर्बा मेरा ?
चले जायेंगे हम तुम्हें छोड़कर।
तुम पूछते रहोगे पता मेरा ।।
