STORYMIRROR

मेरा प्यार

मेरा प्यार

1 min
2.9K



दिल तोड़ दिया मेरा 
मुझे तुम पसंद नहीं
जिसे चाहता रहा मैं 
उसी से दगा पाई 
वाह रे किस्मत 
अजीब है तेरी कहानी 
माना कि तुमसे प्रेम किया 
पर सजा देना बेहतर नहीं 
बना तो लेता तुम्हें अपना 
मगर हैं हम सिद्धान्तवादी 
सिद्धान्त है ये मेरा 
महोबत में जबरदस्ती होती नहीं 
करे जब मन तेरा प्रिय 
आ जाना इस आशिक के पास 
सोचना , विचारना नहीं 
खुली रहेगी सदा तेरे लिये 
मेरे दिल की खिड़की 
मैने तो कह दिया सब कुछ 
बारी है अब प्रिय तुम्हारी 


Rate this content
Log in