STORYMIRROR

Raman Sharma

Others

2  

Raman Sharma

Others

छुपता सूर्य

छुपता सूर्य

1 min
2.6K



कौन है यह,बादलों में 
छुपकर गुजर रहा है
क्या परिचय तेरा

कहीं दूर जाकर बह रहा है
बढ़ती लाल पीली 
सी रोशनी इसकी 
सर्दी और रात
का पता बता रही है 
हर क्षेत्र में छायादार 
कारवाँ निकल पड़ा 
खिलती कोंपल पर 
इसका साया पड़ गया है 
चारों ओर काली सी
दीवार दिख रही 
मध्य में श्वेत सी
अलग दुनिया दिख रही है 
ये शांति भरे माहौल मेँ 
शोर सुनाई पड़ रहा है 
शायद परिदों का दल वापिस
घोंसलों की ओर आ रहा है 


Rate this content
Log in