मेरा लाडला
मेरा लाडला
1 min
172
मेरा लाडला चंदा से भी प्यारा है।
जिसकी हंसी में खनकता,
जहान यह मेरा सारा है।
मेरा लाडला चंदा से भी प्यारा है।
देख के तेरा चेहरा,
ऐसे लगा चांद मेरे घर आया है।
वो पहला स्वर,
जब रोया था.... तू
आंगन ने तब से नया जीवन पाया है।
मेरा लाडला चंदा से भी प्यारा है।
नन्ही- नन्ही अठखेलियां तेरी ,
कितना अपना बन आया है।
तुझसे एक शब्द "मां "सुन कर ,
खुशियों का जहान आंचल में सिमट आया है।
