STORYMIRROR

Praveen Gola

Others

3  

Praveen Gola

Others

मेरा भारत महान

मेरा भारत महान

1 min
703

मेरा भारत महान ,

इसी जुमले से है इसकी पहचान ,

ये महान बना,

यहाँ के वीरों ने जब दी कुर्बानी ,

देश रक्षा में खोकर अपनी जवानी।


इसको महान हम सबने बनाया ,

अपनी भागीदारी का हिस्सा निभाया,

हम सब लड़े,

जब - जब दुश्मन अड़े ,

अपने देश की रक्षा को सर्वप्रथम बनाया।


इस महान शब्द को सुनते ही ,

चेहरे पर तेज़ फैल जाता ,

मेरा भारत महान,

तब और भी ,

ये दिल गुनगुनाता।


हर नागरिक अपने स्वतंत्र होने का ,

एक जश्न मनाता ,

मेरा भारत महान

तब ये जुमला ,

सबके लबों से निकल के आता।


हम इसकी महानता को ,

कभी खोने ना देंगे ,

जब तक साँस ये भरती रहेगी

ना होने देंगे कभी इसका अपमान ,

मेरा भारत महान।



Rate this content
Log in