STORYMIRROR

Sunil Maheshwari

Others

1  

Sunil Maheshwari

Others

"मधुर स्मृतियां"

"मधुर स्मृतियां"

1 min
221

स्कूल का वो पहला दिन,

कितना सुकून देता है ना,

जब याद करते हैं वो दिन,

यादेंं अलग ही तराना है ना।

भीड़ में तलाशें 

कभी पापा को 

फिर सीधे उन्हें 

दुकान तक ले 

जाते थे न, 

रंग बिरंगी टॉफी 

और शकलक बूमबूम 

की पेंसिल लाते थे न, 

वो घर की पूरी छुट्टी 

होती थी तब 

ब्लैक बोर्ड को 

आखिर में चितरते थे ना,

सब दोस्तो संग मिलकर 

छुप्पन छुपाई खेलते थे ना,

टिफिन का भी फिर 

भरोसा नही 

सब मिलकर खाते थे ना,

ये हैंं कुछ स्मृतियां जो 

स्कूल के पहले दिन से 

वाकिफ करवाती हैं,

आपको भी ऐसे 

स्कूल की याद आती है ना।


Rate this content
Log in