मधु मख्खी
मधु मख्खी
1 min
222
मधुमक्खी आ री,
दूर नहीं जा री ,
फूल का पराग तू,
जल्दी से ला री ।
एक बात मानना,
किसी को न काटना,
क्रोध कभी करना ना,
प्यार सदा बाँटना ।
छत्ता लगाना,
शहद तू बनाना,
मधुमक्खी रानी,
मधु हमें खिलाना।
