STORYMIRROR

Nikhil Sharma

Others

3  

Nikhil Sharma

Others

मौत

मौत

1 min
26.9K


एक सुकून है यह 
हर दर्द का अंत है यह 
सच्चा इश्क है जिसका 
वो महबूब है यह मौत ....

जो मौत से नहीं डरता 
वही असली ज़िन्दगी जीता है 
न मरने का खौफ, न कुछ खोने का गिला 
दिल खोलकर चाहा, ज़िन्दगी से जो मिला 
ज़िन्दगी की कद्र कराती है जो 
वो सीख है यह मौत

वफ़ा करने का ज़ज्बा है यह 
इस दुनिया के चलने का रुतबा है यह 
जो मुकाम हासिल करते हो जिंदा रहकर 
उस मुकाम को जो अमर बनाती है 
वो इतिहासकार है यह मौत

तेरे जाने के बाद शायद कुछ आँखें नम हो जाएंगी 
शायद तेरी साँसों की लौ मद्धम हो जाएगी 
मरता तो कोई कहाँ है, तेरी आत्मा 
परमात्मा में विलीन हो जाएगी
इस संसार को जो गतिवान बनाती है 
अपने कर्म की पूर्ती सदैव करने का जो देती है सन्देश 
वो शाश्वत सत्य है यह मौत


Rate this content
Log in