STORYMIRROR

Devkaran Gandas

Others

3  

Devkaran Gandas

Others

मैं भारत हूं - 1

मैं भारत हूं - 1

1 min
440

मैं भारत हूं ,

हां , मैं ही भारत हूं ,

जिसे तुम देख सकते हो ,

किसी भी गली , नुक्कड़ और चौराहे पर

अरे ! कहां ढूंढ रहे हो मुझे ?

वो जो किताबों में लिखा है

वो मैं नहीं हूं ,

मैं तो बसता हूं

गांव की गलियों में ,

पनघट की पनिहारी में ,

खेती करते किसान में ,

जिसे तुम शहरों में ढूंढ रहे हो

वो तो पाश्चात्य भारत है ।

अगर देखना चाहते हो मुझे

तो चले आओ

धूल भरे रास्तों से गुजरकर

लहलहाती फसलों के खेतों में ,

मैं वहीं मिलूंगा तुम्हें।


Rate this content
Log in