मैं बादलों में खो जाऊँ
मैं बादलों में खो जाऊँ
1 min
371
तारों की तकिया बना,
मैं आसमाँ में सो जाऊं।
मन करता है मेरी मैया,
मैं बादलों में खो जाऊं।
जाने को आसमाँ में,
सीढ़ी लंबी मैं लगाऊं।
जाके फिर मैं आसमाँ में,
करूं मस्ती धूम मचाऊं।
खेलूँ संग चंदा मामा के,
झूलूं संग सूरज चाचा के।
दे चिकोटी चिड़ियों को,
अपने पीछे मैं दौड़ाऊँ।
हवाओं की साइकिल से खोजूं
दादी के किस्सों की परियाँ।
मिल जायें तो गले लगाऊं
ना लगें तो मुंह फुलाऊं।
मन करता है मेरी मैया
मैं बादलों में खो जाऊं।।
