STORYMIRROR

Aarti Ayachit

Others

3  

Aarti Ayachit

Others

"मैं अपनी फेवरेट हूं"

"मैं अपनी फेवरेट हूं"

1 min
421

ज़िंदगी में माता-पिता से मिली 

नैतिक-मूल्यों के सिद्धांतों के साथ

एक सफल इंसान बनने की प्रेरणा।


उन्हीं बहुमूल्य लक्ष्यों को कर धारण

बच्चों को करूं सदा प्रोत्साहित 

करते हुए प्रति क्षण उनकी वंदना।


तमाम उतार-चढ़ावों को पार करते हुए

मध्यपड़ाव पर जीवनसाथी संग मिले

खट्टे-मीठे अनुभवों का सुखद अहसास

पचासवें जन्मदिवस पर 

मेरी नाराजगी को हंसते-हंसते झेल 

गलतियों को गले लगाकर, 

हर हालात में स्वीकार करती

मेरी जिंदगी का सहारा,

मॉम्सप्रेस्सो" जन्मदिवस की 

ऐसी शुभकामनाएं मिलना।


बच्चों के दोस्तों ने 

खुशियों में शामिल होकर

उपहार- स्वरूप सपरिवारों में

लेखिका रूप में कराई ,

मेरी नई पहचान 

इसलिए "मैं अपनी फेवरेट हूं।"


Rate this content
Log in