STORYMIRROR

माँ

माँ

1 min
28K


सुख-दुख में सदा हँसती रहती माँ।

रात दिन सदा हँसती रहती माँ।।

 

भीने सोवे सुके सुवाडे, लाड लडाए।

बारे मास सदा हँसती रहती माँ।।

 

तुझ बिन मेरी हस्ती कहां जग में।

सुबह शाम सदा हँसती रहती माँ।।

 

तू है तो जीवन हरा-भरा है मेरा।

टाढ़ तड़के सदा हँसती रहती माँ।।

 

जीवन धन्य हो गया तेरी वजह।

पूनम अमावस सदा हँसती रहती माँ।।

 

लाखो शिक्षक भी कुछ नहीं तेरे आगे।

रुठती मनाती सदा हँसती रहती माँ।।

 

साथ मेरे रोती हँसती हमेशा तू।

ऊपर-नीचे सदा हँसती रहती माँ।।

 

खुदा ने भेजा है उनकी बदली में।

घर बहार सदा हँसती रहती माँ।।

 

तेरे चरणों में है मेरा स्थान हमेशा।

साथ मेरे सदा हँसती रहती माँ।।

 

तेरे आंचल में सब सुख स्वर्ग के।

झूठे गुस्से में सदा हँसती रहती माँ।।

 

मेरे दिल की धड़कने तेरी सांसो में।

भूल-चूक में सदा हँसती रहती माँ।।

 

बिन मांगे सब कुछ जानती मेरी ज़रुरते।

दोस्त बन के सदा हँसती रहती माँ।।


Rate this content
Log in