STORYMIRROR

Dheeraj kumar shukla darsh

Others

4  

Dheeraj kumar shukla darsh

Others

माँ स्कंदमाता की आरती

माँ स्कंदमाता की आरती

1 min
301


जय जय स्कंदमाता

जो कोई तुमको ध्याता

हर विघ्न मिट जाता

स्कंद की हो तुम माता

नाम इससे ही पाया

अस्त्र कमल माता तुम्हारा

शिव है तुम्हारे भर्ता

करती सिंह सवारी

दुष्टों पर तुम भारी

रूप चतुर्भुज धरती

एक हस्त में कमल शोभता

एक हस्त वरमुद्रित होता

शुभ्र रंग से मात सुशोभित

कमल आसन पर विराजित

पद्मासना नाम पाया

करती सब इच्छा पूरी

जो कोई तुमको ध्याता

साथ तुम्हारे स्कंद देव की

कृपा भी पाता

सुर्यमंडल की अधिष्ठात्री 

होता तेज अलौकिक मुख पर

जो मात शरण आता

जय जय स्कंदमाता!


Rate this content
Log in