माँ स्कंदमाता की आरती
माँ स्कंदमाता की आरती
1 min
301
जय जय स्कंदमाता
जो कोई तुमको ध्याता
हर विघ्न मिट जाता
स्कंद की हो तुम माता
नाम इससे ही पाया
अस्त्र कमल माता तुम्हारा
शिव है तुम्हारे भर्ता
करती सिंह सवारी
दुष्टों पर तुम भारी
रूप चतुर्भुज धरती
एक हस्त में कमल शोभता
एक हस्त वरमुद्रित होता
शुभ्र रंग से मात सुशोभित
कमल आसन पर विराजित
पद्मासना नाम पाया
करती सब इच्छा पूरी
जो कोई तुमको ध्याता
साथ तुम्हारे स्कंद देव की
कृपा भी पाता
सुर्यमंडल की अधिष्ठात्री
होता तेज अलौकिक मुख पर
जो मात शरण आता
जय जय स्कंदमाता!
