STORYMIRROR

कुमार संदीप

Others

3  

कुमार संदीप

Others

माँ से वादा

माँ से वादा

1 min
273


एक माँ के लिए पुत्र से बढ़कर

कुछ भी नहीं होता

मन भर प्रेम न्योछावर करती है

माँ अपनी संतान को

बच्चों के चेहरे पर हर पल ख़ुशी हो

इसलिए ख़ुद की ख़ुशी समर्पित करती है

बच्चों के लिए।।


एक माँ के लिए बच्चों की ख़ुशी

से बढ़कर दुनिया में कुछ भी नहीं

प्रेम जी भर लुटाती है एक माँ

अपने बच्चों को

संतान के ऊपर कोई भी विपत्ति

न आए इसलिए ईश्वर से

हर पल दुआ करती है एक माँ।।


एक माँ ख़ुद की ख़ुशी की परवाह

कभी नहीं करती है और बच्चों की

ख़ुशी के लिए हर मुश्किल से

लड़ती है संतान की आँखों में

आंसू नहीं आने देती है

पूरे दिन भूखे रहकर उपवास करती है

ताकि बच्चों के ऊपर कोई भी संकट न आए।।


एक माँ के लिए हम पुत्र क्या करते हैं

हमें भी माँ का पूरा ख़्याल रखना चाहिए

प्रेमिका को पुष्प वेलेंटाइन डे के दिन समर्पित

करने की बजाए,हमें इस दिन माँ को यह विश्वास

दिलाना चाहिए कि माँ चाहे हो कुछ भी

साथ निभाऊंगा जब तक साँस हैं तन में

हाँ माँ !हर परिस्थिति में साथ निभाऊंगा

लड़नी पड़ी यदि मुश्किलों से

हाँ माँ!मैं तेरी ख़ुशी के लिए

मुश्किलों से भी लड़ जाऊँगा।।


Rate this content
Log in