माँ से वादा
माँ से वादा
एक माँ के लिए पुत्र से बढ़कर
कुछ भी नहीं होता
मन भर प्रेम न्योछावर करती है
माँ अपनी संतान को
बच्चों के चेहरे पर हर पल ख़ुशी हो
इसलिए ख़ुद की ख़ुशी समर्पित करती है
बच्चों के लिए।।
एक माँ के लिए बच्चों की ख़ुशी
से बढ़कर दुनिया में कुछ भी नहीं
प्रेम जी भर लुटाती है एक माँ
अपने बच्चों को
संतान के ऊपर कोई भी विपत्ति
न आए इसलिए ईश्वर से
हर पल दुआ करती है एक माँ।।
एक माँ ख़ुद की ख़ुशी की परवाह
कभी नहीं करती है और बच्चों की
ख़ुशी के लिए हर मुश्किल से
लड़ती है संतान की आँखों में
आंसू नहीं आने देती है
पूरे दिन भूखे रहकर उपवास करती है
ताकि बच्चों के ऊपर कोई भी संकट न आए।।
एक माँ के लिए हम पुत्र क्या करते हैं
हमें भी माँ का पूरा ख़्याल रखना चाहिए
प्रेमिका को पुष्प वेलेंटाइन डे के दिन समर्पित
करने की बजाए,हमें इस दिन माँ को यह विश्वास
दिलाना चाहिए कि माँ चाहे हो कुछ भी
साथ निभाऊंगा जब तक साँस हैं तन में
हाँ माँ !हर परिस्थिति में साथ निभाऊंगा
लड़नी पड़ी यदि मुश्किलों से
हाँ माँ!मैं तेरी ख़ुशी के लिए
मुश्किलों से भी लड़ जाऊँगा।।
