माँ का गीत!
माँ का गीत!
1 min
255
कृष्ण जन्म लिए काल की कोठरियाँ में,
भादो की अंधेरिया में न।
गीत गा के माई हमको सुलाती थी।
तभी नींद आती थी न,
भादो माघ के अन्हार।
तिथि अष्टमी बुधवार,
माई हमको बताती थी न।
प्यार करे माई देवकी अचारियाँ में,
भादो के अंधेरिया में न।
गीत गा के माई हमको सुलाती थी, तभी नींद आती थी न।
