STORYMIRROR

Deepak Kumar jha

Others

3  

Deepak Kumar jha

Others

लोकडॉन का अर्थ गरीबो से पूछो ,

लोकडॉन का अर्थ गरीबो से पूछो ,

1 min
210

वनवास में विरह का दर्द उर्मिला से पूछो,

सीता से पूछोगे तो धर्म ही बताएगी,


मोहब्बत का अर्थ राधा से पूछो,

रुक्मिणी से पूछोगे तो अधिकार ही बताएगी,


सेवा का मतलब श्रवण कुमार से पूछो,

हनुमान जी से पूछोगे तो आनंद ही बताएंगे,


और ज़हर का स्वाद शिव से पूछो,

 मीरा से पूछोगे तो अमृत ही बताएगी


एक पंक्ति आप सब को मेरी तरफ से

लोकडॉन का अर्थ गरीबों से पूछो, 

अमीर से पूछोगे तो मजा ही बताएंगे।


Rate this content
Log in