चंदा मामा कविता चंद्रयान 3 के
चंदा मामा कविता चंद्रयान 3 के
1 min
342
चंदा मामा पास के,
पुये पकायें खास से।
आप खाये थाली मुन्ने को दे प्याली में।
मुन्ना गया रूठ, प्याली गयी टूट।
नयी प्याली लाएंगे, मुन्ने को मनाएंगे।
खूब तालिया बजायेगे, खेल कूद के आएंगे।
चंद्रयान बैठ के मुन्ना मामा के घर जायेगे.
तारो के संग खेल के मन बहलायेंगे।
खेल कूद से जब मुन्ना का दिल भर जायेगा.
ठुमक ठुमक मेरा मुन्ना वापस घर आएंगे।
चंदा मामा पास के .
पुए पकाये खास से।
