लंगोटिया यार
लंगोटिया यार

1 min

1.0K
वो आखिरी बैंच की मस्तियाँ
बिगड़े नवाबों की चुटकियाँ।
नए-नए तरीके कहाँ से लाते थे
बिना पढ़ाई के भी नंबर पूरे आते थे।
माैज मस्ती और लड़ाइयाँ करना
स्कूल ट्यूशन से गायब रहना।
पर दिल के अच्छे वो लोग
अब बन गए हैं सबके अच्छे दोस्त।